राहुल गांधी ने पुलिस को 4 पेज में जवाब दिया 2 पेज के नोटिस का जवाब, कांग्रेस ने कहा- सावरकर समझा क्या, नाम राहुल गांधी है..!

अजय शुक्ल, नई दिल्ली।

यौन उत्पीड़ने की शिकार महिलाओं का दर्द बयां करते हुए श्रीनगर के राहुल गांधी के भाषण पर दिल्ली पुलिस की ओर से मिले नोटिस का जवाब 4 पेज में रविवार शाम राहुल गांधी ने भेज दिया। पर मेल के जरिए 10 पॉइंट में 4 पेज का जवाब दिया है। राहुल ने कहा कि क्या यह मेरी ओर से अडाणी पर दिए गए बयान की वजह से हो रहा है। मैंने बयान 45 दिन पहले दिया था, जिस पर अब अचानक नोटिस देने की क्या जरूरत पड़ गई? देश में अभी भी महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है।

राहुल ने इस नोटिस पर विस्तृत जवाब दाखिल करने के लिए आठ 10 दिनों का समय मांगा है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा, ‘सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है।’ कांग्रेस के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘कृपया महान आत्मा वीर सावरकर का अपमान न करें। हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं।’

कांग्रेस नेता की ओर से दिए गए शुरुआती जवाब पर दिल्ली पुलिस ने रिप्लाई दिया है। पुलिस ने कहा कि राहुल की ओर से दिए गए जवाब में कोई जानकारी नहीं दी गई है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा सके।

रविवार को दिल्ली पुलिस राहुल गांधी के घर पहुंची थी
दिल्ली पुलिस की एक टीम रविवार को पिछले पांच दिनों में तीसरी बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची। करीब 2 घंटे बाद राहुल विशेष सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा से मिले। स्पेशल CP ने बताया कि हमने राहुल गांधी से उनके बयान के संबंध में जानकारी मांगी है। राहुल गांधी ने कुछ वक्त मांगा है और कहा है कि वो जानकारी देंगे। हुड्डा ने कहा कि हमने राहुल गांधी ने उन पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनका जिक्र उन्होंने किया था। जिससे उन्हें सुरक्षा दी जा सके। उनको परेशान करना हमारा उद्देश्य नहीं है। हुड्डा ने बताया कि राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनसे बहुत लोग मिले हैं। ऐसे में सभी कड़ियां जोड़ने में थोड़ा वक्त लगेगा। जरूरत पड़ी तो राहुल गांधी से आगे भी पूछताछ की जाएगी।

श्रीनगर में राहुल गांधी ने दिया था यौन उत्पीड़न की शिकार महिलाओं पर बयान
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन भाषण में यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं पर बयान दिया था। इस साल 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल ने कहा था- कई महिलाएं मुझसे मिलने आई थीं। वे रो रही थीं और इमोशनल थीं। उनमें से कुछ ने कहा कि उनके साथ रेप हुआ है, मोलेस्टेशन हुआ है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं पुलिस को इस बारे में बताऊं, तो उन्होंने कहा कि राहुल जी हम बस आपको बताना चाहते थे। पुलिस को इस बार में मत बताइए, वर्ना हमें और ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा।

राहुल के लंदन से लौटते ही पुलिस का धावा
राहुल गांधी के बयान को लेकर दिल्ली पुलिस की एक टीम उनके लंदन से लौटते ही 15 मार्च को नोटिस देने गई थी। टीम ने वहां 3 घंटे तक इंतजार किया, लेकिन राहुल मौजूद नहीं थे। 16 मार्च को दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी दोबारा उनके घर गए और डेढ़ घंटे तक इंतजार के बाद राहुल उनसे मिले तब नोटिस रिसीव हुआ और रविवार को फिर विशेष आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा के साथ पुलिस टीम तीसरी बार उनके घर पहुंची, तब फिर राहुल गांधी ने कहा था कि वो पहले ही कह चुके हैं कि पूरी यात्रा की सूचनाएं एकत्र होने के बाद ही विस्तृत जवाब देंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *